एंग्लो उर्दू बॉयज और पाई स्कूल स्टूडेंट्स का सत्कार
पुणे ( मोहम्मद जावेद मौला) :
क्रांतिवीर लहूजी वस्ताद साळवे एकता प्रतिष्ठान कराटे ट्रेनिंग सेंटर एंड जे. के. एन. एस. के इंडिया कराटे 2एंड इंटर डोजो कराटे चौंपियनशिप 2 अक्टूबर 2023 को अरुण कुमार वैध स्टेडियम लहुजी क्रीडा संकुल भवानी पेठ को लिया गया था. इस कराटे चौंपियनशिप के आयोजक अली सय्यद सर थे.
इसमे आज़म कैम्पस के पाई पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट सालेहा शेख ने गोल्ड मेडल और मोहसिन शेख़ ने सिल्वर मेडल जीता, आज़म कैम्पस की इस बेपनाह कामयाबी पर डॉ पी ए इनामदार यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ पी ए इनामदार ने स्टूडेंट्स को मुबारकबाद दी और मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया.
इस मौके पर एंग्लो उर्दू हाई स्कूल के चेयरमैन अली इनामदार, पाई पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सल्तनत पटेल,स्पोर्ट्स टीचर शहनाज खान, एंग्लो उर्दू हाई स्कूल प्रिंसिपल राज मुजावार,स्पोर्ट्स टीचर मजीद सय्यद,खालिद बागवान,मुस्लिम बैंक डायरेक्टर्स, बबलू सय्यद वगैरह मौजूद थे.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636