चांदतारा चौक मे इदे मीलादुन्नबी (स) पर वडापाव और जिलेबी तकसीम
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला ) : ईदेमिलादुन्नबी ( स) जुलूस के मौके पर इतवार । अक्तोबार 2023 को चाँद तारा चौक में पोलीस मित्र (खडक पोलीस स्टेशन) की जानिब से जुलूस में आए आशिकाने रसुल (स) का सत्कार मेहमाने खुसूसी सचिन माळी (पोलीस शिपाई, खडक पोलीस स्टेशन) के हाथों वडापान और जीलेबी दे कर किया गया.
इस मौक पर पोलीस मित्र के तनवीर शेख, गुलजार शेख, सलमान शेख, बॉबी शेख, अनीस दलाल, ख्वाजा शरीफ, जावेद शेख 90, शकील शेख, साजिद मोमिन ,फिरोज शेख शामिल थे. इस से पहले पोलीस शिपाई सचिन माली का सत्कार चांदताराचौक के पूर्व अध्यक्ष जाफर शेख ने किया. इस मौके पर चांदताराचोक के पूर्व पदाधिकारी शोएब शेख वगैरह मौजूद थे.