दैनिक अप्रतिम के संपादक रविराज ऐवले समेत 11 लोगोंको लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया
पैंथर आर्मी की ओर से स्वराज्य क्रांति सेना ने लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे की जयंती मनाई गयी
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: पैंथर आर्मी स्वराज्य क्रांति सेना की ओर से श्रमिक जकार्तान भवन में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे की 104वीं जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई . समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश पाटिल के शुभ हाथों सम्मानित किया गया।
रविराज ऐवले (जयसिंहपुर) उदय सिंह मिसाल (घोसरवाड) संपादक डेली ऑस कुमारी पहलवान गायत्री सतीश जाधव नसरपुर (भोर) अमित सिद्रमप्पा गुंजी लतेंद्र भिंगारे, विशाल जाधव, नरेश लाडू बंसोडे, सलीम हैदर शेख, दिलीप शंकर हजारे स्टाफ ऑफिसर होम गार्ड (कोल्हापुर), इलियास शेख, मनोज रामचंद्र सूर्यवंशी (पुणे) योगेश विनोद भावसार (पिंपरी) डेमोक्रेटिक अन्नाभाऊ साठे गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पैंथर अमी स्वराज्य क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष एस आठवले, लोक जनशक्ति पार्टी के अशोक कांबले प्रेस मीडिया लाइव के संपादक मेहबूब सरजेखान ने मार्गदर्शन किया. प्रो अरुण मेधे, मीराताई वहार, गौसिया खान, ज्योति ज़रेकर, सिंधुताई तुलवे, विजया खटाल जोत्सना मंत्री, पूर्वा शिरसाट (वसई) वैशाली शिंदे, जय सिंह कांबले (कोल्हापुर) लक्ष्मीकांत कुंबले, नितिनभाऊ घावत (सांगली) सागर देवके, दीपक भिसे (इचलकरंजी) आदि उपस्थित थे स्वागत एवं परिचय पुणे शहर अध्यक्ष संदीप शेंडगे ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन रायसाभाई खान ने किया
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636