बोपोडी में ११ वी व १२वी उर्दू ज्युनियर कॉलेज शुरू
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
मोहम्मद जावेद मौला :
पुणे : पुणे शहर के बोपोडी पुणे महानगर पालिका उर्दू हाय स्कूल में इस साल जून २०२४ से ११ वी और १२वी के लिए सायन्स, कॉमर्स, आटर्स शाखाओं को सरकारी परमिशन मिली है जून २०२४ से बोपोडी हायस्कुल को जॉइंट करके ज्यूनियर कॉलेज शुरू होगा इस साल सायन्स और कॉमर्स इन शाख में ऑडमिशन लड़के और लडकीयों के लीए शुरू होंगे.
पुणे शहर और लोणावला, पिंपरी-चिंचवड के इलाकों में सायन्स, हीसाब, कॉमर्स के मजामिन (विषय) को लेकर उर्दू मिडीयम के लडको और लडकीयों के लिए कहीं भी इन्तेजाम नहीं है. जिस की वजह से हमारे कौम के बच्चो के तआलीमी तरक्की के रास्ते में रुकावट आरही है. उसे दूर करने के लिए सायन्स और कॉमर्स शाखाओं मे लड़के और लडकीयों के लिए ये कंदम हमने उठाए हैं.
तिसरी शाख आर्ट, साईड से ऑडमिशन इस साल नहीं होंगे इस के लिए बादमे ऐलान किया जाएंगा लेकीन फील वकत दो ही शाख सायन्स और कॉमर्स मे अॅडमिशन होंगे.
बोपोडी आने के लिए खडकी रेल्वे स्टेशन करीब है. मैट्रो ट्रेन को बोपोडी स्टेशन है. इसके आलावा निगडी, भोसरी, तलेगांव, देहू रोड, पिंपरी चिंचवड, बारजे मालवाडी, कात्रज, गुरु पिंपळे, मार्केट यार्ड, कात्रज, वाघोली की तमाम PMPML (PMT) की बस बोपोडी से होकर आती जाती है. बोपोडी का बस स्टॉप है.
तंजिम-ए-वालेदैन २०१७ से इस ज्युनिअर कॉलेज को शुरू करने में लगी थी २०२४ में अखिर कामयाबी मिली मजीद मालुमात के लिए राब्ता कायम करें,मुजावर अब्दुलगनी, म्हमुलाल पठाण चाल, रेल्वे गेट के पास, बोपोडी पुणे ४११०२०
मो. 9970060558
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636