7th JKNSKI नेशनल कराटे चैंपियनशिप मे के.एल. वि.एस. पी. के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
मौहम्मद जावेद मौला
पुणे: 3 व 4 फरवरी 2024 को शिव छत्रपति क्रीडा संकूल बालेवाड़ी स्टेडियम पुणे मे 7th राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नरेश शर्मा सर ने किया था.इस प्रतियोगिता मे केरल, तेलंगाना, हैदराबाद, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्य के कुल 600 खिलाड़ियो ने इस मे भाग लिया था.
इस तरह पुणे भवानी पेठ अरूण कुमार वैध स्टेडियम लहुजी कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 22 खिलाडियो ने इस प्रतियोगिता मे बड़ा शानदार तरीके से खेल का प्रदर्शन कर के बड़ी जीत हासिल करते हुए कई मेडल हासिल किए
जिनमे गोल्ड मेडल :-नैतिकसिंह सिकारवार, अफान शैख, मुसैब मोमीन, स्वालेहा शैख सिल्वर मेडल: विहान ठक्कर, राज सिंह, दानिश शैख, ओंकार केदारी, उजैर मोमीन, अमान शैख,
ब्रांच मेडल प्रिया निशाद, दत्ता तलावड़े, वैध चव्हाण, भीमराज कोली, आदित्य बाने, प्रणव काटे, कबीर शैख, रुद्र धोबी, चैतन्य चव्हाण, रिहान शैख, आरिज खान,अख्लाक सर अहमद
इस राष्ट्रीय खेल मे लहुजी कराटे ट्रेनिंग सेंटर की बड़ी कामयाबी का श्रेय सभी खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक अली सय्यद सर को जाता है. जिन का पिछले 2 महीने कि सख्त मेहनत और प्रेक्टिस है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636