नागपुर अधिवेशन के दौरान ११ डिसेम्बर को उल्मा बोर्ड करेंगा धरना प्रदर्शन.


पुणे न्यूज एक्सप्रेस

अन्वरअली शेख

ऑल इंडिया उलमा बोर्ड की जानिब से नागपुर मे होनेवाले 11 डिसेम्बर 2023 के अधिवेशन मे मुस्लिम समाज के हक के लिए धरना प्रदर्शन करेंगेl
जो तबका तालीम में पिछड़ा हुआ और उनको आरक्षण का उपयोग करना चाहिए। सरकारी रिपोर्ट से मालूम होता है कि मुस्लिम समाजमेंअर्थव्यवस्था और शिक्षा की जरूरत है

मुस्लिम समाज को मुंबई हाई कोर्ट ने भी 5% आरक्षण देने को कहा है
ऐसा बयान ऑल इंडिया उलमा बोर्ड (वक्फ विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सारंग ने कहा ,की ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड सभी विंग के पोस्ट होल्डर
11 दिसंबर को नागपुर में मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी की सदारत में धरना दिया जायेगा। महाराष्ट्र विधान सभा के सत्र के दौरान
आरक्षण और वक़्फ़ संपत्ति बचाएं,,उर्दू हाई स्कूल मे अरबी भाषा जरूरी है,

Advertisement

बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनाई हसनी ने कहा lऔर शिक्षण विंग उलमा बोर्ड की राष्ट्रीय महासचिव प्रिंसिपल शबाना खान ने कहा की महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के भविष्य को सुरक्षित और बेहतर करने के लिए शिक्षा मे आरक्षण जरूरी है

इस धरना प्रदर्शन मे मुंबई, पुणे औरंगाबाद, चंद्रपुर, जालना, परभंनि, सोलापुर ,नागपुर के अलावा पुरे महा राष्ट्र के उल्मा बोर्ड के पदधारक और मुतवल्ली विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख फैसल इकबाल ,(औरंगाबाद) महा. प्रदेश वक्फ विंग मुबिन सीद्दीक़ी, (औरंगाबाद), राष्ट्रीय वक्फ विंग महासचिव अकरम तेली (जलगांव)मुफिदा सय्यद बेगम ( मुंबई) , जैनोद्दीन मिस्त्री ( सोलापुर) हाजी सोहेल पटेल अश्र्फि (नागपुर), ताहिर असि, अयूब इनामदार, हाजी अंजुम शेख ( पुणे) इनके साथ तमाम ख्वातीन हाजरात नागपुर मे जायाज़ मांग पुरी करवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का ध्यान और मुस्लिम समाज को इंसाफ दिलाने के लिए शरीक होंगे.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page