लोणावला बारिश का मजा उठाने पहुंचा एक परिवार बड़े हादसे का शिकार हो गया।
महिला और 4 बच्चे झरने के पानी के बहाव में बह गए। जिनमें तीन की मौत हो गई और दो की तलाश की जा रही है।
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे में एक महिला और चार बच्चों के डूबने की खबर है। लोनावला के करीब एक जलप्रपात के पास बने भूसी डैम में डूबे पांचों लोगों में दो शव बरामद कर लिए गए हैं। तलाशी के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य जारी है।पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि पुणे के सैय्यद नगर में रहने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
पिकनिक मनाने पहुंचा था परिवार
लोनावला में पहाड़ी इलाके में झरने के पास बारिश का मजा उठाने पहुंचा एक परिवार बड़े हादसे का शिकार हो गया। महिला और 4 बच्चे झरने के पानी के बहाव में बह गए। जिनमें तीन की मौत हो गई और दो की तलाश की जा रही है।
महिला और दो बच्चों के शव मिले
फिलहाल रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। भयानक हादसे में अचानक आए तेज तेज बहाव में बही 36 वर्षीय महिला समेत 13 साल और आठ साल की दो लड़कियों की मौत हो गई है। डैम के पास नदी से तीन शव बरामद किए गए हैं। वहीं दो बच्चों की तलाश जारी है।
अचानक तेज बहाव में बहा परिवार
पुणे पुलिस के अनुसार हडपसर इलाके के लियाकत अंसारी और यूनुस खान अपने परिवार के 17-18 लोगों के साथ लोनावला आए थे। झरना भुशी डैम के पीछे है। इसी दौरान अचानक तेज बहाव का पानी आ गया और 5 लोग तेज धाराओं में बीच फंस गए। हालांकि बहुत लोगों ने उनको बचाने की जद्दोजहद की, लेकिन सफल नहीं हो सके।पुणे एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि लोनावाला में भुशी बांध के पास एक झरने में एक महिला और 4 बच्चे डूब गए। 2 शव बरामद किए गए हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636