32 कराटे खिलाड़ियों का एक दिवसीय कराटे शिबीर संपन्न
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे:( मोहम्मद जावेद मौला) :
क्रांतिवीर लहुजी वस्ताद साळवे एकता प्रतिष्ठान कराटे ट्रेनिंग सेंटर
जे के, एन, एस, के कराटे डू बेल्ट एक्जाम और एक दिवसीय कराटे शिबीर का आयोजन 13 अप्रेल 2024 को अरूण कुमार वैध स्टेडियम लहुजी क्रीड़ा संकुल भवानी पेठ पुणे में किया गया था. जिसमे 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.*
जूनियर यैलो
दिशिका सोनावने, लावन्या शिंदे, सीदिका पीरजादे
सीनियर यैलो वेदांग शेलार,कबीर शैख, असद शैख, लावन्या कांबळे
जूनियर ऑरेंज
दत्ता तलवाड़े, प्रियांशी निशाद, प्रिया निशाद
सीनियर ऑरेंज
मुसैब मोमीन, अमान शैख, अली शैख, अफान शैख, रेहान शैख नैतिक सिकारवार, कनिष्का शेलार,रीया निशाद, नंदिनी मेहतो
जूनियर ब्लू
वैद चव्हाण, राज सिंघ, आदित्य बाने, यशील दोदानी, चैतन्य चव्हाण, उजैर मोमीन
सीनियर ब्लू
विहान ठक्कर, रुद्रा धोबी, दानिश शैख,ओंकार केदारी
सीनियर ग्रीन
प्रणव काटे
सीनियर ब्राउन
अमान शैख, स्वालेहा शैख
इन सभी खिलाड़ियों की बेल्ट टेस्ट की प्रेक्टिस जेकेएनएसके आय के डिप्टी चीफ देवेंद्र शर्मा ने लिया था. इस बेल्ट एक्जाम की त्यारी और इसकी प्रेक्टिस 3महीने से लिया जा रही थी.
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अली सय्यद सर थे.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636