पंजाब के गाव मे सिख परिवारोने मस्जिद के लिये जमीन दी
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : पंजाब के मलेरकोटला जिल्हा से हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है जहा हमारे देश में जहां एक तरफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, और मस्जिद, दरगाह वगैरा पर करवाई का पैटर्न चलाया जा रहा है
वही दूसरी तरफ सीख समुदाय के लोगों ने मोहब्बत, एकता और अखंडता का पैगाम देते हुए पंजाब के उमरपुर गांव में मस्जिद के लिए जमीन अपनी तरफ से दी! मालूम हो उस गांव में मुसलमानों के 50 से 60 घर है और वहां के लोगों को नमाज अदा करने दूसरे गांव में जाना पड़ता था! सीख बिरादरी के लोगों की जानिब से मस्जिद को जगह देने पर वहां के मुसलमानों में खुशी की लहर है और इस वक्त देश में मुहब्बत का बेहतरीन पैगाम सीख बिरादरी की जानिब से सभी धर्म के लोगों को दिया गया!
मालूम हो जमीअतुल में हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के और से हमेशा सभी धर्म के लोगों को साथ में लेकर मोहब्बत और एकता का पैगाम दिया जा रहा है, आज जमियत उलेमा पुणे की ओर से पुणे के सिख समुदाय के लोगो का शाल पेश कर शुक्रिया अदा किया गया. इस मौके पर जमिअत के महारष्ट्र के उपाध्यक्ष करी इद्रिस, ग्यानि मुख्तियार सिंग, यूसुफ जकाती, गयानि प्रताप सिंग, मौलाना मूसा, प्रमुख सेवादार अध्यक्ष भोला सिंग अरोरा, मुफ्ती अहमद, मुबाशिर शाह, हाफिज बिस्मिल्लाह, आसिफ खोकर, कारी शमशेर वगैरा हाजिर थे.

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636