अब्दुल रज्जाक सुंडके उर्फ मामू का इंतेकाल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस
पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला)
मोमिनपूरा की मशहूर शख्सियत अब्दुल रज्जाक सुंडके उर्फ मामू (मामू पान मर्कज अँण्ड न्युज पेपर स्टॉल ) क पीर 29 जनवरी 2024 को इंतेकाल हुवा वो 82 साल के थे, उन के पीछे बहू दो पोते आसिम और नातिक शफी सुंडके हैं.
इसी रोज बाद नमाज असर मक्का मस्जिद में नमाज जनाजा अदा की गई जबके मोमिनपूरा कब्रस्तान में तरफीन अमल में आई.1980 में मामू पान मर्कज अण्ड न्यूर पेपर स्टॉल की शुरुआत हुई जहां पर उर्दू डेली न्यूज़ पेपर के अलावा मराठी और इंग्लिश पेपर, मैग्जीन हर वक्त दस्तियाब रहते थे. अल्लाह तआला से दुआ है कि मरहूम की मगफिरत करे और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता फरमाए और पसमांदगान को सबरे जमील अता फरमाए ! आमीन
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636