अकरम शेख (9 ब्रदर्स ) का पुर मलाल इंतकाल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे । शेख मोहिउद्दीन :
जमीअत उलमा हिंद पुणे शहर के अध्यक्ष मौलाना अबरार और अहरार बुक डिपो के मालिक इसरार के चाचा अकरम इस्हाक शेख (उम्र ५७ साल) लंबी बीमारी के बाद इंतकाल कर गए। अल्लाह उनकी मगफरत फरमाए और उनके अहले खाना को सबरे जमील अता करे।
Advertisement
उनके खानदान में पत्नी, २ लडके, २ लडकीयां, बहू, दामाद, नवासे नवासीयां, पोतरा – पोतरी हैं । उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा उमर मस्जिद में अदा की गयी। मोमीनपुरा कब्रिस्तान में तदफीन अमल में आई। उनके आखरी सफर में शहर की सामाजीक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र की नामवर शख्सीयात मौजूद थीं।

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636