अल- खैर एज्युकेशनल कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे:अल- खैर सामाजिक संस्था द्वारा इतवार 12 जनवरी, 2025 को एज्युकेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजित कि गयी। इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश प्रतिभावान विद्यार्थियों को NCL, NDA, BJ मेडिकल, पुणे यूनिवर्सिटी, AFMC, MES जैसे शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित करना तथा उन्हे मागदर्शन करना था ।
कार्यक्रम का आरंभ जनाब हाफिज शेख़ (अध्यक्ष – निसार फाउंडेशन) ने तिलावत- ए – कुरान से किया। अध्यक्ष जनाब समीर शेख ने अल- खैर संस्था की जानकारी दी तथा उस के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया । उपाध्यक्ष जनाब अफसर शेख ने एज्युकेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट किया। प्रसिद्ध उपदेशक जनाब मुजतबा लोखंडवाला सर ने PPT द्वारा अल – खैर की योजना (मिशन 2035) के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित विभिन्न समाजसेवियों एवं शिक्षाविदो के लिए ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसका संचालन जनाब रिजवान भोजानी सर ने किया। उपस्थित मान्यवरोने मिशन 2035 के संबंध में अपने प्रश्न / शंकाओं को लिखित रुप में प्रस्तुत किये तथा आयोजकों द्वारा उस के उत्तर दिए गए । एज्यूकेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले जनाब मुजतबा लोखंडवाला को सेवानिवृत आयकर आयुक्त जनाब अक्रमुल जब्बार द्वारा तथा निसार फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब हाफिज शेख़ को इकरा एज्युकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब सलीम शेख द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन मोहतरमा सरताज ने किया तथा सभी उपस्थित मान्यवरों का आभार प्रदर्शन अल- खैर सेक्रेटरी जनाब अजहर शेख द्वारा किया गया। ।
इस कॉन्फ्रेंस में सोलापुर शहर से आए हुए विशेष आमंत्रित समाजसेवी जनाब शब्बीर मुजावर , शफी कुड़ले, अब्दुल रज्जाक अब्दुल करीम शेख उपस्थित थे ।एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में निसार फाउंडेशन, कुरैश फाउंडेशन, तंजीम वालेदेन, इकरा स्कूल दापोडी , यूनाइटेड इंग्लिश स्कूल, अंजुमन वजीफे सादात, दारे अरकम ट्रस्ट, ऑलिव एजुकेशन सोसाइटी, शिक्षण हक़्क़ मंच, ग्रेस एजुकेशन फाउंडेशन, AMP, MPJ, आयड़ियल एजुकेशन ट्रस्ट, लेडी हवाबाई हाइस्कूल, इत्तेहाद एजुकेशन सोसाइटी, पूना कॉलेज, शाहीन अकादमी, जमाते इस्लामी, कोंढ़वा, ऑल इंडिया जमात ए सलमानी, आबिदा इनामदार कॉलेज, एंग्लो उर्दू जूनियर कॉलेज, ब्राइट स्टार एजुकेशन ट्रस्ट, अंजुमन इस्लाम पीर मोहम्मद हाईस्कूल, अनीस क्लासेस, पुणे नदाफ जमात, नोबेल एजुकेशन असोसिएशन, मानव सेवा ट्रस्ट और सब्जेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर जज आसिफ तहसीलदार, प्रोफेसर असलम काजी, करियर काउंसलर सबा सय्यद मौजूद थे।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अल- खैर के संस्थापक अध्यक्ष जनाब अब्दुल गफ्फार शेख़ ने मार्गदर्शन किया।यह एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस शहर पूना में शिक्षा के क्षेत्र में जागरुकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। अल- खैर की ओर से यह प्रयास जारी रहेगा कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की रौशनी पहुंचे

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636