पूना कॉलेज के स्टूडेंट अमान अनवर शेख को जापान डू कराटे मुकाबले में सिल्वर मेडल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
(मोहम्मद जावेद मौला) :
पुणे : 3 व 4 फरवरी 2024 को शिव छत्रपति क्रीडा संकूल बालेवाड़ी स्टेडियम पुणे मे 7जी राष्ट्रीय कराटे चौंपियनशिप का आयोजन नरेश शर्मा सर ने किया था. इस प्रतियोगिता मे पुणे भवानी पेठ अरूण कुमार वैध स्टेडियम लहुजी कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 22 खिलाडियो ने इस प्रतियोगिता मे बड़े शानदार तरीके से खेल का प्रदर्शन कर के बड़ी जीत हासिल की थी.
इस में पूना कॉलेज के 11 वीं साइंस के अमान अनवर शेख ने सिल्वर मेडल हासिल किया इसलिए इस खुशी के मौके पर अंजुमन खैरूल इस्लाम पूना कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर डॉ आफताब अनवर शेख ने अमान अनवर शेख को मुबारक बाद दी और नेक खवाहिशात का इजहार किया.इस मौके पर मेहबूब सर्जेखान (संपादक प्रैस मीडिया लाईव्ह ) , मौहम्मद जावेद मौला (ज्येष्ठ उर्दू पत्रकार), के एल वी एस कराटे क्लब के कोच,ब्लैक बेल्ट अली सय्यद सर और ज़ैद मोहम्मद इस्माईल शेख मौजूद थे.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636