प्रोफेसर मोईन खान की किताब “शमीम तारिक़ शख्सियत और इल्मी व अदबी फ़्तूहात” का शानदार रस्मे इजरा
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला)
अंजुमन मुहिब्बाने अदब पूना के जेरे एहतेमाम प्रोफेसर मोइनुद्दीन खान फलाही की किताब “शमीम तारिक शख्सियत और इल्मी इल्मी व अदबी फ़्तूहात” का बरोज सनीचर 8 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे वाई एम सी ए हॉल में इजरा करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शोब ए उर्दू के साबिक सदर और दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमन प्रोफेसर शहपर रसूल ने कहा किताब पढ़ कर सिर्फ शमीम तारिक़ की शख्सियत उभरती है वो बासलाहियत ,बेग़र्ज़ और मुख्लिस शख्स है.एडिटर इंकलाब शाहिद लतीफ ने कहा शमीम तारिक़ से मुहब्बत और अकीदत का तकाज़ा है के इन की किताबों से फायदा उठाया जाए.सदर जल्सा प्रोफेसर आफताब अनवर शेख़ (प्रिसिपल चॉईस कॉलेज) ने कहा बेशक इस किताब में वो पेपर्स शामिल हैं जो पूना कॉलेज सेमीनार में पढे गए थे मगर इस में और भी बहुत कुछ है,मुझे फख्र है के मेरे दौर में पूना कॉलेज में शमीम तारिक़ पर नेशनल सेमीनार हुवा. प्रोफेसर मोइनुद्दीन खान (पूर्व वाइस प्रिंसीपल पूना कॉलेज) ने कहा मुझ से में सवाल किया जाता है के सेमिनार या किताब के लिए शमीम तारिक़ का इंतेखाब ही क्यों किया? इस पर उन्होंने कहा मेरे जहन में शमीम तारिक़ साहब का ये जुमला गूंज रहा है के मुझे इतनी ही उर्दू आती है जितनी मेरी मां ने पढ़ाई थीं उर्दू मेरे लिए मादरी ज़बान भी है और मादरी तहज़ीब भी.
प्रोग्राम का आगाज़ मुफ्ती सऊद नदवी की तिलावते क़ुरआन पाक और हलीम ज़ैदी की नाअत व मंकबत से हुवा. इस जल्से में महेमान एज़ाज़ी के तौर पर शाहनवाज़ थानावाला और मोहतरमा ख्वाजा कौसर हयात ने भी अपने खयालात का इजहार किया. मौलाना समीअ अहमद फलाही ने निज़ामत के फ़राइज़ अंजाम दिए, प्रोफेसर मोईन खान के इज़हारे तशककुर और दावते तआम पर जल्सा इख़्तेताम को पहुंचा.इस प्रोग्राम को कामियाब बनाने में अंजुमन मुहिब्बाने अदब पूना के मेंबर्स मौलवी मआज कासमी, मौलवी तौहीद, मौलवी शुजाअत नदवी, इंजिनियर साजिद अंसारी और इंजिनियर तंजील बासिम अंसारी का भी अहम रोल रहा.

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636