अवामी महाज़ के फाउंडर मेंबर निज़ाम खान का इंतेकाल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला)
मोमिनपूरा पूना की मशहूर व मारूफ शख्सियत,अवामी महाज़ के फाउंडर मेंबर,ऑटा कंसल्टंट निजामुद्दीन हाजी मोहम्मद खान,उम्र 76 साल, का बरोज पीर 10 फरवरी 2025 को इंतेकाल हुवा.पसमांदगान में दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल है. मरहूम नमाज रोज के पाबंद,खुश अख्लाक ,खुश मिज़ाज थे. वो पूना की मशहूर तालीमी ,समाजी और फलाही तंज़ीम अवामी महाज़ के फाउंडर मेंबर थे. उन्होंने ने अवामी महाज़ के जरिए शहर के गरीबों और निस्कीनों की फलाह व बहबूद के लिए हर मुम्किन कोशिश की, इस दौरान गरीब, मजबूर और बेसहारा मरीजों को एम्बुलेंस मुहिय्या कराने में बहोत महनत व मशक्क की थी. गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. इस के अलावा पूना शहर के ऑटो रिक्षा वालों में भी ऑटो कंसल्टेंट के तौर पर बहोत मशहूर थे.आप के वालेदेन बहोत दीनदार और परहेजगार खानदान ताल्लुक रखते थे. उन के वालिद मरहूम हाजी मोहम्मद खान मोमिनपूरा की कदीम मस्जिद फ़रोगे नबवी (स) के फाउंडरों में शामिल और बहतरीन आवाज़ के मुअज्ज़ीन थे. जबके इन की वालिदा मरहूमा औरतों और मासूम बच्चीयों को कुरआन मजीद पढ़ाते हुए हदीस का दरस देती और नमाज़,रोज़ा सिखाती थीं.
मरहुम की इसी रोज बाद नमाजे जोहर मक्का मस्जिद में नमाज़े जनाज़ा अदा की गई जबके मोमिनपूरा कब्रस्तान में में तदफीन अमल में आई. अल्लाह तआला से दुआ है के उन की मगफिरत करे और जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए और पसमांदगान को सब्रे जमील अता फरमाए – आमीन

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636