अज़मत इकबाल सर को पासबाने अदब एवॉर्ड
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
(मोहम्मद जावेद मौला)
पुणे : शिर्डी उर्दू हाई स्कूल, शिर्डी के सिनीयर टीचर अज़मत इकबाल सर को तालीमी मैदान में बहेतरीन खिदमात अंजाम देने पर पिछले दिनों 16दिसंबर 2023 को यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम,मुंबई में पासबाने अदब के सालाना जलसे मीरास में पासबाने अदब आयडियल टीचर अवॉर्ड 2023 से मशहूर फिल्म और टीवी अदाकार कंवलजीत सिंह के हाथों दिया गया.
इस मौके पर पास्बान अदब के संस्थापक अध्यक्ष और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पोलीस, महाराष्ट्र कैसर खालिद और दीगर मौजुद थे.
याद रहे अज़मत इकबाल सर का ताल्लुक मालेगांव से है जो पिछले 20 साल से शिर्डी उई हाई स्कूल में बतौर इंग्लिश टीचर अपनी खिदमात अंजाम दे रहे हैं.
कोरोना, लॉकडाउन के दौरान जहां पूरी दुनिया जैसे थम सी गई थी, कारोबार, स्कूल, कॉलेज बंद थे,इस के बावजूद है अज़मत इकबाल सर ने अपने स्टुडंटस को ऑनलाइन इंग्लिश पढ़ाई, गुगल वेबसाईट ने अज़मत इक़बाल सर के इंग्लिश पढ़ाने से मुतासिर होकर “Meet Azmat Iqbal” डॉक्युमेंटरी बना कर उन्हें पूरी दुनिया में शोहरत व इज्जत दिलवाई और उन की बेलौस खिदमात का एतेराफ किया. ये डॉक्युमेंट्री आज भी युट्युब चैनल पर
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636