भारत रत्न मौलाना आझाद कि यौम ए पैदाईश धूम धाम से मनाई गयी
पुणे न्यूज एक्सप्रेस के चीफ एडिटर मेहबूब सर्जेखान आदर्श पत्रकार पुरस्कार से सन्मानित
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
मोहम्मद जावेद मौला :
पुणे :- भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आझाद कि यौम ए पैदाईश बरोज पीर ११ नोव्हेंबर २०२४ को मौलाना आझाद हॉल कोरेगांव पार्क पर बडी धूम धाम से मनाई गयी.
प्रोग्राम कि शुरवात मौलाना आझाद के तसवीर पर फूल चढा कर खिराजे ए अकिदत पेश कि गयी और मशहूर पत्रकार अशोक वानखेड़े के हाथो मौलाना आझाद कि सवाने हयात (जीवनी) पर मुक्तासर मालूमात देणे वाला फ्लेक्स बोर्ड का उद्धघाटन किया गया . ये बहोत अफसोस का मुकाम था कि मौलाना आझाद हॉल बन जाणे के 30-35 साल बाद भी इस हॉल पर उनकी मालूमात देणे वाला कोई भी बोर्ड पुणे महानगर पालिका नही लगा पायी.
इस मौके पर नागपूर युनिव्हर्सिटी के साबिक वाईस चॅन्सलर डॉ एस एन पठान , सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के एडवोकेट अनवर हुसैनी , भा.ज.पा महिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रूमाना अली , पूर्व कॉर्पोरेटर अविनाश बागवे, फेथ मशीनरी के मैनेजिंग डायरेक्टर सलीम बागवान और अन्य वक्ताओं ने मौलाना आझाद के जिंदगी और उनके कामो पर रोशनी डाली.
इस मौके पर शहर में सामाजी खिदमात करने वाले समाज सेवक, टीचर्स, एडवोकेट्स, डॉक्टर्स, उद्योजक और पत्रकारों महाज टाइम्स के संपादक मुनाफ शेख,उपसंपादक शफी शेख और पुणे एक्सप्रेस के चीफ एडिटर महबूब सर्जे खान को मौलाना आजाद आदर्श पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रोग्राम का आयोजन भारत रत्न मौलाना आझाद शोशल एडुकेशन अँड स्पोर्ट्स असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अमानत जाफर शेख ने किया . इस प्रोग्राम में कांग्रेस के आमीन शेख, वंचित आघाड़ी के नीलेश अल्हाट, डॉ अली दारूवाला, मुख्तार शेख, एडवोकेट ए रहमान , निसार फाउंडेशन के हफीज शेख और दीगर मशहूर हस्तियां हाजिर थी। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिये मौलाना आज़ाद विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष मिर्ज़ा अहेमद बेग , ताहेर आसी, मुबारक जमादार सर ,आदम सय्यद, अली शेख , सलमान शेख ,आमीर शेख , इम्रान शेख और असोसिएशन के सभी पअधिकारीयो ने मेहनत कि. प्रोग्राम का सूत्र संचालन इक्बाल अन्सारी ने किया और शुक्रिया एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रफ़ीक़ तंबोली ने किया।
प्रोग्राम का इक्तेदाम राष्ट्रगीत से किया गया. ये बात ध्यान मे रखने लायक है के ये इदारा मुसलसल १२ सालो से हर साल मौलाना आझाद के यौम ए पैदाईश के मौके पर ये प्रोग्राम करते चला आ रहा है।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636