“बच्चे रोजाना एक घंटा मोबाईल से दूर रहे” – एफ़ 9 ट्यूटर सत्कार समारोह में प्रोफेसर डॉ अनवर शेख ने कहा


पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

पुणे : (मुहम्मद जावेद मौला) :

 

पिछले दिनों एफ9 ट्यूटर्स के जरिए 10वीं और 12वीं के मेरीटोरीयस विद्यार्थीयों का सत्कार समारोह का आयोजन जुमा 13 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे डॉक्टर ए आर शेख, ऐसब्ली हॉल आज़म कम्पस में किया गया था.

Advertisement

मुख्य ट्यूटर नौशाद सैयद ने प्रस्थावना रखी जबकि शबाना सय्यद ने मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ आफताब अनवर शेख़ (पूर्व प्प्रिंसीपल पूना कॉलेज और प्रिंसिपल चॉईस कॉलेज) और मेहमाने एज़ाजी मुहम्मद जावेद मौला (सिनीयर उर्दू पत्रकार) का परिचय पेश किया. इस के बाद मेहमानों के हाथों दसवीं कक्षा बैच 2022-23, दसवीं कक्षा बैच 2023-24 और 12 वीं कक्षा 2024 का ट्राफी,मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सत्कार किया गया.इस मौके पर मार्गदर्शन करते हुए मुख्य अतिथी प्रोफ़ेसर डॉ प्रिंसिपल आफताब अनवर शेख ने विद्यार्थीयों को मुबारक बाद और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी. उन्हों ने कहा के आज दुनिया का सब से बड़ा मसला मोबाईल है अगर हम इस से एक घंटा भी छुटकारा पालें तो वो जिंदगी में कामियाब होगा. मोबाईल रहमत भी हे जेहमत भी, इस लिए इस से अच्छी बातों को ले कर बूरी बातों से परहेज करते हुए मोबाईल को अपने उपर कभी हावी होने नहीं देना चाहिए. उन्हों ने बच्चों और उन् के मां बाप को तलकीन कि के जिंदगी में कामियाब होने के लिए तालीम को अहमियत दीजीए बल्के आज के कम्पीटीशन के दौर में क्वालिटी एज्यूकेशन हासिल करने की जरूरत है ताके जमाने की कठिन दौड में हम कहीं पिछे ना रह जाएं.आखिर में डॉ आफताब अनवर शेख़ ने मां बाप से गुजारिश की के अपनी लडकी हो या लडका उसे हर हाल में ग्रेज्युट और हुनरमंद बनाए ताकि वो बरसर रोजगार, तालीमयाफ्ता और समाज का जिम्मे‌दार शहरी बने. इसके बाद विद्यार्थीयों ने गीत, संगित, डांस और अन्य सांस्कृति कार्यक्रम पेश किए. हमजा सय्यद ने सुत्रसंचालन किया जबके आभार फरहान सय्यद ने अदा किया. राष्ट्रगित पर कार्यक्रम संपन्न हुवा.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page