चिल्ड्रन एकॅडमी 1983 बैच का म्युजिकल गेटटूगेदर संपन्न
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: (मोहम्मद जावेद मौला)
पीर 26 अगस्त 2024 को औंध विलास् वलुंज में शाम 6.30 बजे चिल्ड्रन एकेडमी 1982-83 बैच स्टूडेंट्स का गेट टुगेदर का आयोजन ओल्ड स्टूडेंट्स वैभव देशपांडे, विपूल शाह और शेफाली महेता द्वारा किया गया था. इस गेट टुगेदर का खास आकर्षण गायक, संगितकार राम देशपांडू का म्युजिकल ऑर्केस्ट्रा था जिस में उन्हों ने पुराने फिल्मी गीत और महदी हसन की मशहूर गजलें पेश करके श्रोताओं को मंत्रमुग्द किया.
इस के बाद 1982-23 बॅच के सभी स्टूडेंट्स संजय बालघाट, नसीमा खान, विलास वालुंज, बिक्रम धारिवाल, श्रीकांत माळवदकर, श्रीधर रेतला,स्पोर्ट टीचर लाईक अली मुजावर सर,मैथ्स टीचर अग्रवाल मैडम, मनोज सावदेकर,वैभव देशपांडे, राजिव कुलकर्णी, संदिप शाह, धर्मेंद्र सुरतवाला, शेफाली मेहता ,विपुल शाह, कल्पेश चित्रोड़ा, संजय राउत और प्रविण देवी का गुलदस्ता, शाल देकर सत्कार किया गया. आखिर में म्यूज़िकल गेट टुगेदर खुबसुरत यादों, बोतो और मुलाकात के बाद लजीज,मजेदार खनो का स्वाद लेते हुए इस इस वादे के साथ कि अगले साल बडे पैमाने पर गेट टुगेदर करने का ऐलान करते हुए रात 11.30 बजे खत्म हुवा.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636