सेवापूर्ती समारंभ” रफ़ी अहमद किदवाई हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल पटेल समीना अल्ताफ 32 साला तालीमी खिदमात के बाद रिटायर्ड


पुणे: (मोहम्मद जावेद मौला)

रफी अहमद किदवाई हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल पटेल समीना अल्ताफ अपनी 32 साला तालीमी खिड़मात के बाद 30 जून 2024 को रिटायर्ड होने जा रही है. इसी क पेश नजर बुध 24 एप्रिल 2024 को ठीक 10.30 बजे रफी अहमद स्कूल हॉल, भवानी पेठ पूना में एक शानदार अलविदाई जलसे का एहतमाम किया गया था.

जल्से का आगाज तिलावते कुरआन पाक. से हुवा. मौलाना मोहम्मद अली जौहर के रिटायर्ड प्रिंसिपल रियाजददीन सय्यद सदर जलसा जबके रफी अहमद किदवाई हाई स्कूल के फाउंडर प्रिंसिपल लियाकत अली खान मोकाशी, मनीषा लडकत, पुर्व नगरसेविका पुणे मनपा,महेमाने खुसूसी थे. इस मौके पर जमीयत उलमा पूना शहर सदर कारी, हाफिज मोहम्मद इदरीस अंसारी,प्रिंसिपल शिबली नोमानी जमादार मुबारक इमाम, डॉ कमर महमूद,के अलावा पुणे मनपा स्कूल के प्रिंसिपल, सुपरवाइजर , टीचांग व नॉन टींचीग स्टाफ और रफ़ी अहमद किदवाई स्कूल ओल्ड बॉईज मौजूद थे. इब्तेदा में प्रिंसिपल समीना अल्ताफ पटेल के स्टूडेंट्स ने उन की लालीमी खिदमात पर शैरानी डालते हुए और उन्हें खिराजे तहसीन पेश किया. पूना कॉलेज पूर्व वाइस प्रिंसिपल फारूकी सर ने समीना पटेल की तारीफ करते हुए कहा के वो बचपन से ही बहोत जहीन थी, पढ़ाई के लिए उन की लगन, महनत व जद्दोजहद और उन के वालिद की बेटी को पढ़ाने की जिद ने ही उन्हें देहात से निकाल कर शहर की मशहूर स्कूल का प्रिंसिपल बनाया, समीना पटेल लडकियों की तालीम की रोल मॉडल हैं- पूर्व नगरसेविका मनीषा लडकत ने समीना पटेल को सख्त महनती और एक्टिव प्रिसिपल करार दिया.

Advertisement

माळी मैडम ने समीना पटेल की तालीमी खिद‌मात को सराहते हुए रफी अहमद स्कूल स्टाफ और समीना पटेल को बहोत महनती और पेशे के एतेबार से इमानदार होने का तेराफ किया.सदर जल्सा सय्यद रियाजु‌द्‌दीन ने कहा समीना पटेल जितनी अच्छी टीचर थी. उस से बहतर और उम्दा प्रिंसीपल रहीं.उन्होंने कहा के समीना पटेल की तालीम से दिलचस्पी और उर्दू ज़बान से मुहब्बत ही थी के इसे हासिल करने के लिए रोजाना 17 किलो मीटर का मुश्किल और तकलीफदा सफर खुश अखलाकी से तय करती रहीं,यही उन की कामयाबी का राज़ है..इस से पहले मुख्तलिफ स्कूल के प्रिंसिपल ,टीचर्स ने समीना पटेल की गुलहाए अकीदत पेश करते हुए तोहफे,तहाइफ पेश किए.आखिर में प्रिसिपल पटेल समीना अल्ताफ ने तमाम हाजिरीन का बिलखुसूस वालीदैन, शोहर और लियाकत अली मोकाशी का शुक्रिया.
निजामत के फराईज रूनाज मिस और नाज़नीन मिस ने अदा किए. ज़मीर सर के इजहारे तश्कूर पर जलसा इख्तेताम को पहुंचा.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page