पुणे पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर की पैसों की मांग


Demanding money by creating a fake social media account in the name of Pune Police Commissioner

प्रेस मीडिया लाईव्ह :

पुणे में साइबर क्राइम में भारी बढ़ोतरी हुई है. ये चोर विभिन्न तरीकों से नागरिकों की जासूसी करके उन्हें धोखा दे रहे हैं। हालाँकि, अब इन चोरों ने हद पार कर दी है, उन्होंने सीधे तौर पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को निशाना बनाया है। दूसरे नंबर से उनके नाम से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है और डीपी पर उनकी फोटो लगा कर पैसे की मांग की गयी है.

 

यह बात सामने आई है कि व्हाट्सएप पर डीपी को पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार की तस्वीर भेजकर पैसे की मांग की गई। पुलिस कमिश्नर ने यह जानकारी दी है और पैसे मांगने वाले ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब न देने की अपील भी की है.

Advertisement

ऐसा सामने आया है कि कई लोगों से साइबर चोरों ने पैसे मांगे हैं. साइबर चोरों ने अमितेश कुमार के सर्किल के एक व्यक्ति से 5 से 10 हजार रुपये की मांग की. आरोपी ने व्हाट्सएप पर अमितेश कुमार की फोटो डाल रखी थी. मैं अमितेश कुमार हूं, विदेश में फंसा हुआ हूं। चोरों ने मैसेज भेजकर पैसों की मांग की कि मुझे हवाई यात्रा के लिए पैसों की जरूरत है.

संबंधित व्यक्ति को संदेह हुआ तो उसने इसकी जानकारी अमितेश कुमार को दी. उन्होंने पुष्टि की तो जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप के जरिए पैसे की मांग की जा रही थी, वह विदेशी वीपीएस नंबर निकला। इसके बाद अमितेश कुमार ने खुद अनुरोध किया है कि कोई भी मेरी फोटो को व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर इस्तेमाल कर पैसे मांगने वाले ऐसे मैसेज का जवाब न दे.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page