रोटी बैंक में ईद पर शिरखुर्मा किट और दुध तकसीम किया
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला) :
रोटी बैंक कोंढवा ने अपनी शुरूआत बहोत ही कम वक्त में समाज के सभी जात मज़हब के बेसहारा, मजबूर, गरीब व मुस्तहिक, जरूरतमंदों, यतीमों और बेवाओं की रोजाना रात एक वक्त की रोटी का बहोत बड़ा ज़रिया बना हुआ है। इस रोटी बैंक में रोजाना रात बाद नमाज़ मगरीब ऐसे ही लोगों के लिए एक तरह का लंगर लगता है जहां रोजाना सैंकडों गरीब व जरूरतमंद और भूके लोग अपनी एक वक्त की भुख की आग को बुझाते है।
रोटी बैंक में कोंढवा व अतराफ के साहिबे हैसियत हज़रात के अलावा मुख्तलिफ किस्म के खाने खिलाए जाते है। हर साल की तरह इस साल भी रमज़ानुल मुबारक के मौके पर 4 अप्रैल 2024 को 4 बजे शिरखुरमा किट और चांद रात को जरूरतमंदों को दूध तकसीम किया गया। रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष नासिर शेख ने रोटी बैंक के लिए ताउन या मदद करनेवाले सभी खैरख्वाहों का जबके ईद के लिए ईद किट और दूध देने वाले हजरात का शुक्रिया अदा किया और ये सिलसिला जारी रखने की गुजारिश की है। राब्ता कायम करें
नासिर शेखा (संस्थापक अध्यक्ष 9850607952
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636