गांधी जयंती के मौके पर रोटी बैंक की जानिब से 60 मंथली राशन किट और फूड पैकेट तकसीम
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे ( मुहम्मद जावेद मौला) :
कोंढवा भाग्योदय नगर स्थित रोटी बैंक पिछले तकरीबन पांच साल से गरीब, बेसहारा और बेवाओं को मंथली राशन किट, रोजाना रात का खाना, ईद- दिवाली पर किट, बच्चों, जरूरतमंद औरतों को कपडे वगैरह बगैर किसी रुकावट के बराबर तक्सीम कर रही है, जिस से अब तक हजारों खानदान फायदा उठा रहे है.
इस मर्तबा मंथली राशन कीट और फूड पैकेट महात्मा गांधी जयंती के मौके पर बुध 2 अक्टूबर 2024 को रशीद शेख( पूर्व नगरसेवक , स्थायि समिति अध्यक्ष पुणे मनपा), हसीना इनामदार (पूर्व स्वीकृत नगरसेविका) और डॉ शोएब अंसारी (फिदाये मिल्लत इंग्लिश स्कूल) के इलावा मुस्तफा शेख,आरिफ शेख( दर्शन) के हाथों राशन किट और फूड पैकेट मुस्तहीक और जरूरतमंदों में तकसीम की गई। इस मौके पर रोटी बँक के फाउंडर प्रेसिडेंट नासिर शेख, रोटी बैंक टीम सेक्रेटरी आलिया शेख, आयशा शेख और जुनेद तहसीलदार मौजूद थे।
रोटी बँक, भाग्योदय नगर, कोंढवा, 8237178178

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636