डॉ. जावेद मुल्ला और वहीदा जावेद मुल्ला CAM एवॉर्ड से सम्मानित
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला )
पूना, कोल्हापूर, सांगली के मशहूर व मारूफ डॉ. जावेद उस्मान मुल्ला और वहीदा जावेद मुल्ला को एक्यूपंक्चर चिकिस्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पिछले दिनों सनीचर 11 अगस्त 2024 को हेरिटेज सिटी ऑफ इंडिया, अहमदाबाद, गुजरात के होटल सिध्दार्थ पैलेस में CAM (Complimentry Alternative Medicine) एवार्ड से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर CAM के तज्ञ डॉ. रजनिश कांत Osteopath Chiropractor, अनुराग रिषी, वेलनेस कोच (सोशल मिडीया सेलेब्रटी), डॉ शाइस्ता खान, ओजास एण्ड एचएचओ, डॉ. बी. कुमार, हाईप्नोथेरापिस्ट, चित्रेश सोनी, नेटवर्किंग गुरु (ग्रोथ प्लानर, एचआर अमित पारेख स्प्रिचुअल सायंस कोच डॉ धीरेन गाला होमोपेथी उपस्थित थे . जितेंद्र चौधरी इस कार्यक्रम के आयोजक थे. डॉ जावेद मुल्ला और वहीदा जावेद मुल्ला को एवॉर्ड मिलने पर शहर में खुशी का माहोल है और उन्हें मुबारकबाद, बधाई देने का तांता लगा हुवा है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636