डॉ कलाम जूनियर साइंटिस्ट एग्जाम 2024 में अंजुमन ए इस्लाम की छात्र आयेशा सिद्दिका अब्दुलरजाक कोरबू ने जीता गोल्ड मेडल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे :(प्रेस रिलीज़)
चार चरणों में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम में अंजूमन ए इस्लाम पीर मोहम्मद स्कूल,पुणे के आयेशा सिद्दिका अब्दुलरजाक कोरबू ने चारों लेवल पार कर गोल्ड मेडल जीता हैं। इकरा एकेडमी के संस्थान प्रधान मोहम्मद शकील इंजीनियर ने बताया कि जेईई और नीट की तैयारियों के देखते हुए पूरे देश में एनसीआरटी पैटर्न पर छात्रों को तैयार करने के लिए इस प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के दो चरण ऑनलाइन होते हैं, तीसरा चरण टेलीफोन पर होता हैं तथा चौथे चरण में इंटरव्यू ओर लिखित परीक्षा ली जाती हैं। इस में देशभर के प्रतियोगी भाग लेते हैं। प्रमाण पत्र और मेडल दिए जाने का कार्यक्रम मंगलवार को कर्नाटक के एतीहासिक शहर बिदर मे आयोजित किया गया था। आयेशा सिद्दिका के पिता अब्दुल रजाक कोरबू(सर) ने बताया कि इस परीक्षा में हर साल 25 प्रतिभावान छात्रों को मेरिट के आधार पर शुद्ध सोने का मेडल दिया जाता है।
इस साल पूर्ण भारत वर्ष से करीब 2500 छात्र ने प्रतियोगिता मे भाग लीया था.याद रहे आयेशा कोरबू को तैयार करने में साइंस इंचार्ज और गाईड मुनीरा मोहम्मद ज़ुबैर शेख़ (असिस्टेंट टीचर)का बड़ा योगदान था.अंजूमन ए इस्लाम पीर मोहम्मद स्कूल प्रिंसीपल ग़ुलनाज़ मिस ने आयेशा कोरबू को बेपनाह कामयाबी पर मुबारकबाद देते हुए मुस्तक़बिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया.

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636