डॉ. नजीर फतेहपूरी की सालगिराह पर शेरी नशिस्त
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला)
पूना के मशहूर शायर व अदीब और अस्बाक के एडिटर डा. नजीर फतेहपूरी की सालगिराह के मौके पर एक दिसंबर 2023 को संजय पार्क, नज़ीर फतेहपुरी के घर एक शानदार शेरी नशिस्त रखी गई थी. जिस में अब्दुल हमीद हुनर, रफीक़ काजी, तनवीर अहमद तनवीर,नांदोरा से तशरीफ फरमा शायर एडवकेट मतीन तालिब और सदर महफिल डॉ नज़ीर फतेहपुरी ने अपना मखसूस कलाम पेश किया. नजीर फतेहपूरी के शुक्रिया पर नशिस्त इखतेताम पजीर हुई.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636