डॉ शाहिद खोत अमरदीप कर्तुत्त्व गौरव पुरस्कार से सम्मानित
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : ( मोहम्मद जावेद मौला)
अमरदीप बालविकास फाउंडेशन,महाराष्ट्र लोक कल्याणकारी सेवा संस्था के सहयोग से इंडियन आईकॉन सम्मान राष्ट्रीय ह्यूमन वेलफेयर आइकॉनिक पुरस्कार राज्य स्तरीय अमरदीप कर्तुत्त्व गौरव पुरस्कार रविवार, 22 सितम्बर 2024, सुबह 10 बजे साहित्य मंदिर (एसी ऑडिटोरियम), सेक्टर-6, एम. जी। एम हॉस्पिटल के पास, वाशी, नवी मुंबई – बजे आयोजित किया गया था. संगीता धायगुडे (वरिष्ठ उपायुक्त, नासिक),जीसस कैम्पोस (व्यापार दूत, पनामा, क्षेत्र प्रमुख, समुद्री प्राधिकरण) के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को डॉ। अमजद खान पठान (ऑन्कोलॉजिस्ट), रमेश खेमू राठौड़ (वकील और सामाजिक कार्यकर्ता, पुणे), नितिन देसाई(सिने अभिनेता, हास्य अभिनेता, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम”), उर्मिला डांगे (सिनेमा अभिनेत्री), अन्वी घाटगे (विश्व रिकॉर्ड पर्वतारोही), प्रसाद भागवत (सिनेमा अभिनेता एवं निर्देशक, फिल्म “पवनखिंड” प्रसिद्धि) की उपस्थिति में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस में पूना कॉलेज के अरेबिक भाषा के प्रोफ़ेसर डॉ शाहिद खोत को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य समन्वयक डॉ। शैलेद्र पवार(लेखक एवं गीतकार),संकल्पना एवं योजना एनडी खान (संस्थापक, एमएलकेएसएस और एबीएफ),मुख्य समन्वयक सलमा एन.खान(सचिव, अमरदीप बाल विकास फाउंडेशन) और अन्य ने किया था।गीतांजलि वाणी ने सूत्रसंचालन किया।डॉ शाहिद खोत अमरदीप कर्तुत्त्व गौरव पुरस्कार से सम्मानित
पुणे: ( मोहम्मद जावेद मौला)
Advertisementअमरदीप बालविकास फाउंडेशन,महाराष्ट्र लोक कल्याणकारी सेवा संस्था के सहयोग से इंडियन आईकॉन सम्मान राष्ट्रीय ह्यूमन वेलफेयर आइकॉनिक पुरस्कार राज्य स्तरीय अमरदीप कर्तुत्त्व गौरव पुरस्कार रविवार, 22 सितम्बर 2024, सुबह 10 बजे साहित्य मंदिर (एसी ऑडिटोरियम), सेक्टर-6, एम. जी। एम हॉस्पिटल के पास, वाशी, नवी मुंबई – बजे आयोजित किया गया था. संगीता धायगुडे (वरिष्ठ उपायुक्त, नासिक),जीसस कैम्पोस (व्यापार दूत, पनामा, क्षेत्र प्रमुख, समुद्री प्राधिकरण) के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को डॉ। अमजद खान पठान (ऑन्कोलॉजिस्ट), रमेश खेमू राठौड़ (वकील और सामाजिक कार्यकर्ता, पुणे), नितिन देसाई(सिने अभिनेता, हास्य अभिनेता, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम”), उर्मिला डांगे (सिनेमा अभिनेत्री), अन्वी घाटगे (विश्व रिकॉर्ड पर्वतारोही), प्रसाद भागवत (सिनेमा अभिनेता एवं निर्देशक, फिल्म “पवनखिंड” प्रसिद्धि ) की उपस्थिति में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस में पूना कॉलेज के अरेबिक भाषा के प्रोफ़ेसर डॉ शाहिद खोत को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य समन्वयक डॉ। शैलेद्र पवार(लेखक एवं गीतकार),संकल्पना एवं योजना एनडी खान (संस्थापक, एमएलकेएसएस और एबीएफ ) ,मुख्य समन्वयक सलमा एन.खान(सचिव, अमरदीप बाल विकास फाउंडेशन) और अन्य ने किया था।गीतांजलि वाणी ने सूत्रसंचालन किया।डॉ शाहिद खोत को अमरदीप कर्तुत्त्व गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रिंसीपल पूना कॉलेज डॉ इकबाल शेख़ और रजिस्ट्रार इस्माईल शेख़ ने उन्हें मुबारकबाद दी और नेक खवाहिशात पेश की।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636