डॉ. ज़ेबा मलिक ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की महाराष्ट्र इकाई की एजुकेशन विंग की अध्यक्ष चुनी गईं।


अन्वरअली शेख :

महाराष्ट्र 7 नवंबर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की एक अहम मीटिंग
सोमवार की शाम मौलाना नौशाद सिद्दीकी की अध्यक्षता में इस्लाम जिमखाना में आयोजित ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षाविद् डॉ. ज़ेबा मलिक को महाराष्ट्र इकाई की शिक्षा शाखा का अध्यक्ष चुना गया। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड. इस बैठक में महमूद हकीमी, सैयद इकबाल और नजर बजनूरी ने विशेष प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा लिया. उसी महत्वपूर्ण बैठक में नवी मुंबई की जानी-मानी सामाजिक हस्ती सलीम सारंग को वक्फ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में कई अन्य मुद्दों के अलावा अगले साल राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन पर भी चर्चा हुई

Advertisement

बोर्ड की इस महत्वपूर्ण बैठक में बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी अल्लामा बुनई हस्नी, मुंबई
श्री सलीम अलवारे, श्री सलीम सुपारिवाला और अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे। दिल्ली शाहजहानी मस्जिद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाही इमाम हजरत मौलाना नियाज अहमद कासमी ने डॉ. जेबा मलिक और सलीम सारंग को उलेमा बोर्ड में जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और महाराष्ट्र के सभी पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
इस नियुक्ति को लेकर मोहतरम अरशद सिद्दीकी. मौलाना शमीम अख्तर नदवी. मोहतरम अकरम तेली, वकील फरहाना शाह, मोहतरमा शमीम मासूम हसनी,
शेख फैसल इकबाल , मोबिन सिद्दीकी, शाहीदा दरबार इन सभी ने मुबारक बाद दिये l


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page