एडिटर उसूल मरहूम मुश्ताक मदनी के वालिद अल्हाज शेख़ मोहम्मद साहब मीलादी का इंतेकाल
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: (मोहम्मद जावेद मौला) :
पूना के मशहूर व मारूफ मीलादी ,अम्यूनिशन फैक्ट्री के मुलाजिम अल्हाज शेख़ मोहम्मद साहब मीलादी,उम्र 98 साल, वालिद एडिटर पंद्रह रोज़ा उर्दू, इंग्लिश उसूल मुश्ताक मदनी मरहूम का जुमेरात 25 जुलाई 2024 को मुख्तार बीमारी के बाद इंतकाल हुवा.दूसरे दिन बाद नमाज जुमा खड़की जामा मस्जिद में नमाज़ अदा की गई जबके खड़की कब्रस्तान में तरफीन अमल में आई.
याद रहे मरहूम सौम व सलात के पाबंद ,खुश अख्लाक , खुश मिज़ाज थे.अल्लाह तआला से दुआ है कि मरहूम की मगफिरत करे और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता फरमाए और पसमांदगान को सबरे जमील अता फरमाए! आमीन
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636