पढ़ाई ही जिंदगी को बनाती है सफल – एड सिद्दीकी


पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

मोहम्मद जावेद मौला :

पुणे: दसवीं कक्षा में प्रवेश करने के बाद जब हम बोर्ड की तैयारी करते हैं, उसके बाद हम 12वीं की तैयारी करते हैं फिर ग्रेजुएशन की कुल मिलाकर 15 या 16 साल से लेकर जो हमारे 22 या 25 साल पढ़ाई के रहते हैं. इस दौरान अगर हम अपनी पढ़ाई पूरी शिद्दत के साथ करें और पूरी तरह संघर्ष करें तो आगे के कैरियर में हमें किसी भी प्रकार का संघर्ष करने की जरुरत नहीं है.

Advertisement

मायनोरिटी डे पर आज़म कैम्पस में ए.के.के लॉ एकेडमी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एड. राशिद सिद्दिकी ने अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में एम.सी.ई सोसायटी के चेयरमैन डॉ पी. ए. इनामदा, प्रो. इरफान शेख, प्रो. मुजफ्फर शेख, ए.के.के लॉ एकेडमी के प्रिंसिपल डॉ. रशीद शेख, सहायक प्रो. रेशमा अहिरे, जेसिंटा बेस्टियन, डॉ. सलीम शेख और डॉ. प्रतम जैन आदि गणमान्य उपस्थित थे.

मायनोरिटी दिवस के अवसर पर डॉ. पी.ए. इनामदार ने लॉ के छात्रों को मायनोरिटी के अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए उनका मार्गदर्शन किया.

आयोजित कार्यक्रम में एड. सिद्दिकी मुख्य अतिथि के रूप


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page