Ek Nikah Aisa Bhi!
मुहम्मद जावेद मौला
निकाह सादगी से किया जाए, फिजुल खर्ची और बेजा रस्म व रिवाज, फिजूलियात और खुराफात से बचने की मस्जिदों, जलसों और इस्लाही प्रोग्रामों में बयानों, तकरीरों में किया जाता है, मगर अफरोस कुरआन व हदीस व सुन्नत की बातें सिर्फ किताबों तक ही रह गई है अमली जिंदगी ये सिर्फ बाते ही बातें ही रह गई है.
एक खुश आयेंद खबर है, पिछले दिनों कोंढवा कौसर बाग मस्जिद में सुन्नतों भरा और सादगी से निकाह अंजाम पाया. माशा अल्लाह ये पहल शहर के मशहूर इंडस्ट्रीलिस्ट रशीद सय्यद ने अपनी लखते जिगर दुख्तर नेक अख्तर बेटी निदा का निकाह बरोज जुमेरात 16 नवंबर 2023 को कौसर बाग मस्जिद में दुल्हे आजम से किया.उस वक्त ना सिर्फ निकाह सादगी से किया गया बल्के निकाह में शरीक हाज़िरीन को खजूर और शरबत पेश कर के सुन्नत और सादगी से एक बेहतरीन मिसाल पेश की.
निकाह के बाद दुल्हन के वालिद रशीद सय्यद ने बेटी के निकाह की खुशी में कोंढवा के रोटी बैंक में गरीब, बेसहारा और यतीम बच्चों को रोटी बैंक में 150 से ज़्यादा लोगों को खाना दिया गया.इस मौके पर रोटी बैंक के फाउंडर प्रेसिडेंट नासिर शेख, आलिया शेख और आयेशा शेख ने रशीद सय्यद
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636