एपिफनी स्कूल की नाज़िश ज़ाकिर शेख एस एस सी मे 85.60% के साथटॉप
पुणे:(मोहम्मद जावेद मौला)
दी सोसायटी ऑफ सेंट मेरी दी वर्जिन इन इंडिया द्वारा संचालित एपिफनी हाई स्कूल का एस एस सी परीक्षा मार्च 2024 का रिज़ल्ट 100% रहा.स्कूल की होनहार स्टूडेंट नाज़िश ज़ाकिर शेख ने 85.60% मार्क्स के साथ फर्स्ट कलास फर्स्ट पोजिशन हासिल की.
विनय जमूना सोनार 84.00% मार्क्स के साथ सेकंड और तनिषका संजय पाटिल 80.40 मार्क्स के साथ थर्ड पोजिशन पर अपना नाम दर्ज करवाया.याद रहे नाज़िश ज़ाकिर शेख ने सोशल सायंस में सब से ज्यादा 92 मार्क्स हासिल किए. इसी तरह मराठी 89 और सायंस एण्ड टेकनोलोजी में 87 मार्क्स हासिल किए. नाज़िश ज़ाकिर शेख की एस एस सी में जबरदस्त कामियाबी और स्कूल में टॉप करने पर प्रिंसिपल श्रीमती संगिता कदम, सुपरवायज़र श्रीमती नयन राऊत ने खुशी का इजहार करते हुए सत्कार किया,इसी तरह एपिफनी स्कूल डायरेक्टर मिस्टर जेम्स सर ने नाज़िश शेख और सभी कामियाब स्टूडेंटस को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. नाज़िश शेख माउंट कार्मल ज्युनियर कॉलेज में एडमिशन ले रही हैं और भविष्य में MBBS करके डॉक्टर बनना चाहती हैं ताकी समाज के सभी लोगों की सेवा कर सके. इसी तरह भारत की सब से कठिन IAS की परीक्षा देकर भारत की सेवा करने का भी इरादा रखती हैं.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636