कोंढवा में अल-खैर वेलफेयर फाऊंडेशन के नए ऑफिस का शानदार उदघाटन


पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

पुणे : (मोहम्मद जावेद मौला)

अल-खैर वेलफेयर फाऊंडेशन के नए ऑफिस अधितांश सोसायटी,पहला मजला,गुलबर्गा, बिर्यानी और ताहरी हाउस के बाजू,वेलकम हॉल के करीब, कोंढवा का शानदार उदघाटन सनिचार 5 अक्टूबर 2024 को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक के दरमियान रखा गया था

.इस मौके पर शहर की मुअज्जिज़ तालिमी, इल्मी, अदबी,सियासी,समाजी और दीनी शख्सियात ने शिरकत कर के इस तकरीब को शानदार और यादगार बनाया.इस से पहले प्रोग्राम में अलखैर वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर शेख, उपाध्यक्ष अफसर शेख, सेक्रेटरी अजहर शेख, कोषाध्यक्ष आसिफ शेख और संस्थापक अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार शेख ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया . इस के अलावा अल-खैर के सलाहकार, मेंबर्स, शुभचिंतक और स्वयसेवक हाजिर थे.

अल-खैर वेलफेयर फाउंडेशन पुणे शहर मे पिछले २५ बरसों से मुख्तलिफ काम अंजाम दे रही है ,इस के अलावा अल खैर एजुकेशन, मेडीकल ,सीनियर सिटीजन,यतीम,बेवाओं को राशन दे कर और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का काम बड़ी खूबी से अंजाम दे रहे हैं,इसी तरह जरूरतमंद, ज़हीन और टैलेंटेड स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन और प्रोफ़ेशनल कोर्सेस के लिए आर्थिक सहाय्य और स्क्लार्शिप दी जाती है.साथ ही उन्हें करीअर गायडन्स के जरिए मार्गदर्शन किया जाता है.

Advertisement

इस प्रोग्राम मे शब्बीर मुजावर और मुन्ना कारभारी (समाजसेवक-सोलापूर शहर), नामदेव कुरणे, प्रलहाद लकरा, राजेंद्र वाल्मिकी और विशाल खेत्रे (जेएनपीटी-उरण नवी मुंबई), जब्बार खान (सेवानिवृत्त-आयकर आयुक्त), शाहिद इनामदार (अध्यक्ष-गोल्डन ज्युबली टेक्निकल इंस्टीट्यूट ), अली इनामदार( वाइस चेयरमैन मुस्लिम बैंक), सादिक लुकडे (डायरेक्टर मुस्लिम बँक), हमीद मेमन और कुदरतुल्ला बेग (संचालक-दारे अरकम), यास्मिन जुनेद (अध्यक्ष-सोबा ट्रस्ट), हफीज शेख (अध्यक्ष-निसार फाऊंडेशन), मसूद शेख (अध्यक्ष-स्पैन वेलफेयर ट्रस्ट), जावेद भाई (अध्यक्ष-मुस्लिम चेंबर ऑफ कॉमर्स), फिरोज शेख (संचालक-मल्टी जिनिअस प्रोफेशनल प्रा.लि.), अबिद शेख(अध्यक्ष एम पी जे,पुणे), हारून अंसारी और नसीम देशपांडे (सदस्य-ए.पी.जे), इम्तियाज शेख( जनरल सेक्रेटरी तंजीम वालेदेंन) और अकबर खान सर (सदस्य तनजीम ए वालेदेन),शहताज खान( संपादक वाइस द आवाज़,पुणे) , महेबूब सर्जे खान (चीफ एडिटर पुणे न्यूज एक्सप्रेस),मोहम्मद जावेद मौला (उर्दू पत्रकार), उस्मान क़ादरी( कार्यकारी संपादक मेरा भारत टाइम्स), मुनाफ शेख (संपादक महाज टाइम्स),अलताफ पिरजादे( संपादक मराठी दुनियादारी), निसार सय्यद (संचालक-नोबल स्कूल और तवक्कल सुपर मार्ट), दिलीप भिकुले (पुस्तकालयाध्यक्ष-सिद्धार्थ ग्रंथालय), विकास भाम्बुरे (अध्यक्ष-कर्तव्य सामाजिक संस्था), विजय भोसले (अध्यक्ष-समता सामाजिक संस्था), मुश्ताक सर (सदस्य-मिजान वेलफेयर ट्रस्ट), फरजाना खान (समूहसंघटिका-पुणे महानगरपालिका), नासिर शेख (संचालक- रोटी बँक), चाँद भाई बलबट्टी (सदस्य-शिक्षण हक्कमंच, छबील पटेल (उपाध्यक्ष-राष्ट्रवादी कॉँग्रेस पार्टी), ऐडवोकेट सरफराज शेख (अध्यक्ष भीम आर्मी पार्टी,पुणे शहर), आय. टी. शेख और मित्र-गण (पदाधिकारी- भीम आर्मी ) , शेखलाल शेख सर, अजीम गुडाकुवाला, अलताफ पिरजादे, सलीम अहमद, जमादार सर( प्रिंसीपल शिबली नोमानी हाई स्कूल) , वसीम भाई और मित्र-गण, रशीद शेख, हनीफ कुंभार सर, लियाकत मणुरे, जहीर शेख, फैज शेख और मित्र-गण, हणुरे सर (समाजसेवक), इंतेखांब फराश (संचालक-फैझ निकाह), नदीम भाई और शोएब भाई (संचालक-जरीया वेलफेयर फाऊंडेशन ) , इब्राहीम शेख, शाहिद शेख और अकील भाई (संचालक-फिक्र ए उम्मत वेलफयर ट्रस्ट, समीर सय्यद (तयबा वेलफयर फाऊंडेशन) , वसीम बागवान और साथी (संचालक-कौसर बाग मरकजी बैतुलमाल फाउंडेशन), मुजीब पटेल (सचिव-वदहाते इस्लामी), इम्रान शेख (जमाते इस्लामी) वगैरह हाजिर थे .

इस अवसर पर अल खैर के मकसद और समाज के लिए उसकी प्रतिबद्धता पर रोशनी डाली गई.इसी तरह अल खैर के फ्यूचर प्लानिंग और टार्गेट की जानकारी दी गई।प्रोग्राम मे शामिल मेहमानों ने संस्था के समाजी कामों की सराहना की. उन्होने इस नए ऑफिस से समाज की भलाई के लिए और बड़े पैमाने पर काम करने की उम्मीद जताई. इस पर अल खैर टीम ने नए ऑफीस के साथ नए जोश व जज्बे ,लगन और मेहनत से काम कर के समाज के सभी वर्गों को फायदे पहुंचाने का यकीन दिलाया. प्रोग्राम रात 9 बजे ख़त्म हुआ.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page