हाजी गुलजार साहब पिंपरी चिंचवड जमियत उलमा के पांचवी बार बने सदर
उलमा और अवाम की पसंद हाजी गुलजार पांचवी बार बिनविरोध जमियत उलमा पिंपरी चिंचवड शहर के सदर
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
अनवर अली शेख :
पिंपरी चिंचवड शहर के मुशहीद मौलाना मुश्ताक सुफी धुल्या वाले कारी ईद्रिस पुणे शहर निगरा उलमा दीन पिंपरी चिंचवड शहर के मौजुदगी और मुस्लिम समाज के भारी तादाद के बीच बिन विरोध हाजी गुलजार का चयेन पिंपरी चिंचवड शहर जमीयेत उलमा हिंद के अध्यक्ष के तोर् पर पांचवी बार हुवा हे.
पिंपरी चिंचवड शहर के कालेवाडी मे मक्का मस्जिद मे जमियेत उलमा हिंद के शहर अध्यक्ष का व शहर कमिटी का चूनावी इजलास आवाम उलमा के बीच हुवा जिस मे पिंपरी चिंचवड शहर की कमिटी चुनी गई
पिंपरी चिंचवड शहर मे जमियेत की पांच युनिट कार्यरत हे, आज के चूनाव मे शहर कमिटी का चयन हुवा हे, जिस मे शहर के सदर हाजी गुलजार अहमद,जनरल सेक्रेटरी कारी इकबाल उस्मानी, खजांची ताजुद्दिन भाई तांबोळी, नायब सदर मौलाना इस्लामुद्दिन मजाहिरी,मुफ्ती आ.समद कास्मी, मौलाना फिरोज साहब , याकूब भाई,गुलाम भाई काळेवाडी,को शहर कमिटी के लिये चुना गया हे.
पिंपरी चिंचवड शहर मे जमीयत के काम को लेकर खडे हुए हाजी गुलजार आज शहर के मुस्लिम समाज के हर एक घर तक पहुंच चुके हे. गरीब जरुरत मंद को मदद हो इन्साफ के लिए लढना हो शिक्षा के लिये शिष्यवृत्ती हो ऐसी सारी जमीयेत उलमा हिंद के योजना को लेकर शहर मे हाजी गुलजार एहमद अपने साथियोके साथ मोर्चा समालेहुहे.Haji Gat
पुणे न्यूज एक्सप्रेस , प्रेस मीडिया के जानिब से हाजी गुलजार और उन के साथियों को मुबारक बाद
अन्वरअली शेख
पिंपरी चिंचवड शहर
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636