हकीम अजमल खान उर्दू हायस्कूल एस.एस.सी निकाल 100%
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: (मुहम्मद जावेद मौला)
पुणे महानगर पालिका द्वारा संचालित येरोडा स्थित एस एस हकीम अजमल खान उर्दू हाई स्कूल का एस एस सी 2024 का रिज़ल्ट 100% रहा.इसमें से तीन विद्यार्थियों ने 85% से ज्यादा मार्क्स हासिल कर के उर्दू मीडियम में कामयाबी का परचम लहराया.
जिन में मरियम सलीम शेख 89% अर्शिन अखलाक खान 86.80% और मेहदी बानो जब्बार चौधरी को 86% मार्क्स मिले हैं. याद रहे इन बच्चों को 51 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है. पुणे महानगर पालिका 85% से मार्क्स पाने वाले कामयाब विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. प्रिंसिपल अंजुम आरा बागबान ने इस मौके पर खुशी का इजहार किया और नेक ख्वाहिशात पेश की.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636