हेल्प दी निडी फाउंडेशन और शहीद अब्दुल हमीद तरुण मंडल की जानिब से फिरता दवाखाना का उदघाटन


Help the Needy Foundation and Shaheed Abdul Hami

पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

मोहम्मद जावेद मौला

पुणे : पिछले दिनों बरोज इतवार 7 जुलाई 2024 हेल्प दी निडी फाउंडेशन और शहीद अब्दुल हमीद तरुण मंडल के जानिब से और झेड. वी. एम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जेरे तआवुन कागज़ी पूरा में जहां पर ज्यादा तर गरीब और मेहनत मजदूरी करने वाले अफ़राद रहते है यहां पर एक *फिरता दवाखाना* का उदघाटन कागज़ी पूरा मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना शफीक साहब ने किया.इस मौके पर शहीद अब्दुल हमीद तरुण मंडल अध्य्क्ष और पुणे शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष मुख्तार शेख और हेल्प दी निडी फाउंडेशन फाउंडर प्रेसिडेंट रफीक तंबोली, हाजी शरफुद्दीनभाई जनवाड़ीवाले, हाजी राजूभाई तंबोली, हाजी शरफुद्दीन भाई पाटसवाले ,हाजी सरफ़राज़ तंबोली, अतीक शेख, पप्पूभाई तंबोली, मोहसिन शेख, फैज़ान भाई तंबोली, अलीम मुलानी, राजू शेख, हुसैन राजनाल,बारामती हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ तबस्सुम पानसरे,मशहूर मराठी और हिंदी कवि हाजी शब्बीरभाई तंबोली(एखतपुर वाले), पुणे शहर कांग्रेस युवा नेता विकार मुख्तार शेख,भारत रत्न मौलाना आज़ाद विचार मंच के मिर्ज़ा अहमद बेग , डॉ औसाफ़, मूल निवासी मुस्लिम मंच संस्थापक अध्यक्ष अंजुम इनामदार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के रउफ शेख, गौस खान, हाजी निसार मानकर सलमान मुख्तार शेख, असलम तंबोली,राजू सय्यद के इलावा मकामी हज़रात कसीर तादाद में मौजूद थे.

Advertisement

इस फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप और हिजामा कैंप में तकरीबन १३० लोगो का मेडिकल चेक अप कर उन्हें दवा फराहम की गई. जबके 74 लोगो का हिजामा किया गया. मुख्तार शेख ने इस मौके पर इस तरह के प्रोग्राम वक्फे वक्फे से करने का ऐलान किया.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page