मुसलमान पढ़ेगा तो ही बढ़ेगा वरना …
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :.
मुसलमानों के मोहल्लों में दिन-ब-दिन बढ़ती कैटरिंग की दुकाने चर्चा का विषय बन चुकी हैं। आज मुसलमानों के इलाके खाने-पीने के बाज़ार बन चुके हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में दस दुकानों में से आठ दुकानें गोश्त, मुर्गी, कैटरिंग या होटल की होती हैं। इन होटलों की हालत मुस्लिम समाज की स्थिति को बयां करती है। साफ-सफाई की कमी, मक्खियों का भिनभिनाना, हाइजीन की अनदेखी, बाजू से बहती गंदी नालियां, सिगरेट का धुआं, पान और गुटखे की पिचकारी, ये सब मुसलमानों के हालातों की खुलेआम तस्वीर पेश करते हैं।
Advertisement
आज यह विषय हम सबके लिए चिंता का विषय बन चुका है। इस बदहाली को शिक्षा के बिना समाज से दूर नहीं किया जा सकता। “भोजन, जलपान, पानदान” में उलझे मुसलमानों को अब इन सबसे बाहर आकर अपनी बदहाली पर सवाल उठाने की ज़रूरत है। वरना नस्लें बर्बाद होती रहेंगी।
मुसलमान पढ़ेगा तो बढ़ेगा वरना मजदूरी ही करता रहेगा
मतीन मुजावर
शिक्षण हक्क डेवलपमेंट रिसर्च एंड प्रमोशन मंच
मस्जिदों से शैक्षणिक परिवर्तन लाया जाए, यह जिम्मेदारी समाज के शिक्षित घटक की है।
विस्तृत जानकारी के लिए देखें और हमारे इस कार्य में सहायता करें:
www.shikshanhakkamanch.com
JOIN MOMINPURA EDUCATION FOUNDATION*
https://chat.whatsapp.com/
D4WM6lEkOLS5AteHFNLkgY
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636