सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में इंडक्शन समारोह संपन्न
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे ( प्रतिनिधी ) :
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के ‘इंडक्शन समारोह’ ‘का उद्घाटन सम-कुत्पपति प्रो. डॉ. पराग काळकर के हाथों हाल ही में संपन्न हुआ. इस अवसर पर तीन सत्रों में टीकम शेखावत ने संष्टित्य और भाषा कौशल विषय पर, आबासाहेब गरवारे महाविद्यालय पत्रकारिता और भाषा के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने ‘हिंदी में रोजगार के अवसर’ विषय पर तथा सावित्रीबाई फुले पुणे विश्व- विद्यालय के विद्या वाणी कम्युनिटी रेडियो के श्रीदत्त गायकवाड एवं महेश जगताप ने ‘रेडियो तंत्र और उपयोगिता’ विषय पर एम. ए. के छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस समय मंच पर सम-कुलपति प्रो. डॉ. पराग काळकर, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सदानंद भोसले, सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डॉ. राजेंद्र घोडे एवं प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित थे। सुबह ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक ‘इंडक्शन समारोह’ जारी था। इस समारोह का सूत्रसंचालन, अतिथि परिचय एवं आभार ज्ञापन एम. ए. के छात्र-छात्राओं ने सुचारू ढंग से किया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सदानंद भोसले ने प्रास्ताविक वक्तव्य दिया।
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636