मोलेदीना स्कूल में जलसा सीरतुन्नबी (स) और तकसीम इनामात
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला)
मोलेदीना टेक्निकल हाई स्कूल व ज्युनियर कॉलेज दीनी तालीम कमेटी अब्दुल वाहिद व मोलेदीना मदारिस के जेरे एहतेमाम इतवार 7 जनवरी 2024 को शाम 7 बज मोलेदीना हाई स्कूल व ज्युनियर कॉलेज में 52 वें कुल महाराष्ट्र सीरतुननबी स. तकरीरी मुकाबले के जल्स-ए-तकसीम इनामात का एहतेमाम किया गया था.
इस मौके पर सदर जल्सा अब्दुल अजीज अब्दुल करीम मोलू महेमान खूखुसी मुफ्ती मोहम्मद अफरोज कासमी, अल्ताफ खान, चेरमन मोलेदीना स्कूल व ज्युनियर कॉलज रियाज उमर, सेक्रटरी डॉ. एस एन कोतवाल, प्रिंसिपल उमर मोमिन, डॉ. सिराज शेख, पूर्व प्रिंसिपल मोहम्मद हुसेन खान और मोएजजीज हजरात मौजुद थे.
महेमाने खुसूसी मुफ्ती मोहम्मद अफरोज कासमी ने जलसे से खिताब करते हुऐ कहा के सीरत का लफ्ज बहोत पूरकशिश है “अल्लाह त आला ने सीरतन्नबी (स) के लफ्ज में बडी मानवीयत रखी है अल्लाह तआला ने हुजर (स्) की सीरत का मेयार बहोत बुलंद रखा है, आज हालात के पेशे नज़र हमें सीरत (स.) से चिमट कर रहने की बहोत जरूरत है.इस के बाद महाराष्ट्र के मुख्तलिफ स्कूल से तशरीफ लाए और कामियाब स्टूडंटस को इनामात से नव
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636