पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला को मिला “निशाने एतराफ अवॉर्ड “


पुणे न्यूज एक्सप्रेस :

पुणे: अंजुमन मुहिब्बाने अदब पूना के जेरे एहतेमाम एक नशिस्त में बेरोज जुमा 28 फ़रवरी 2025 को रात बाद नमाजे ईशा घोरपड़े पेठ के अज़ीज़िया अपार्टमेंट में शहर के मशहूर व मारूफ उर्दू पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला को पत्रकारिता में 30 साल पूरे होने पर “निशाने एतराफ अवॉर्ड” से सरफराज किया गया.ये अवॉर्ड खुबसूरत ट्रॉफी और शॉल पर मुश्तमिल था. इस मौके पर बज़्म के सदर ओ अराकीन समी अहमद फलाही,सऊद नदवी, मआज कासमी,शुजाउद्दीन नदवी और हाफ़िज़ नियाज़ अहमद( खतीब ओ इमाम मस्जिद फरोगे नबवी (स.) और दीगर मौजूद थे. मोहम्मद जावेद मौला को “निशाने एतराफ अवॉर्ड ” से सरफराज करते हुए बज़्म के रूहे रवाँ पूना कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसीपल प्रोफेसर मोइनुद्दीन खान फलाही ने उन की उर्दू पत्रकारिता की सराहना की, दुआएं दीं और मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया.

Advertisement

याद रहे मोहम्मद जावेद मौला पुणे के सबसे सिनियर उर्दू पत्रकार है। जिन्होंने उर्दू पत्रकारिता की शुरूआत मुंबई के मशहुर दैनिक इंकलाब से की थी। जब वो मोलेदीना हायस्कूल के विद्यार्थी थे। इन्कलाब के बाद उर्दू टाईम्स, सहारा मुंबई, उर्दू टाईम्स, मुंबई उर्दू न्यूज जैसे देश के बड़े उर्दू अखबारात में न्यूज, आर्टिकल और इंटरव्यूह छप चुके है।इसी तरह तहलका टाईम्स, सियासी तकदीर,क़ौमी सहाफत,हिंदुस्तान और दैनिक क़ातिब में ख़बरें और लेख छपते हैं.इस के अलावा पुणे के साप्ताहिक अखबारात जिनमें मतीन अंसारी मरहूम के महाज़, अतीक मुजावर के मीज़ान, मुश्ताक मदनी के उसूल, इस्माईल सुफी के अनवारे अशरफी,मौलाना हसन अब्बास फितरत के मजमु ए अखबारे सदाकत, एड. हाजी अब्दुल गफूर पठान के कोंढवा की आवाज़ में काम किया। जबके मरहूम बाबा कादरी के दैनिक मेरा भारत टाईम्स और मुनाफ शेख के महाज़ टाईम्स में सिनीयर पत्रकार के तौर पर आज भी काम कर रहे है। मोहम्मद जावेद मौला की पत्रकारीता में इन की उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए निशाने एतराफ अवॉर्ड से सरफराज किया गया है.


pune news express

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page