लायक अली मुजावर को खेलरत्न और डॉ. कमर महमूद को आयडीयल टीचर अवॉर्ड
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे: ( महम्मद जावेद मौला)
प्रेस मीडिया लाईव्ह के जरिये के पिछले दिनों पूना कॉलेज में तालीम के मैदान में बेहतरीन खिड़मात अंजाम देने के लिए रफी अहमद किदवाई हाई स्कूल के सिनीयर टीचर डॉ कमर मेहमूद को आयडीयल टीचर अवॉर्ड और खेल के मैदान में बेहतरीन खिदमात के लिए एंग्लो उर्दू हाइ स्कूल के पूर्व स्पोर्ट्स टीचर लायक अली मुजावर को खेलरत्न एवार्ड प्रिंसिपल डॉ.आफताब अनवर शेख के हाथो नवाजा गया.
इस मौके पर प्रेस मीडिया लाइव के चीफ एडिटर महेबूब सर्जेखान, पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला आर पूना कॉलेज का स्टाफ मौजूद था. डॉ आफताब अनवर शेख ने एवॉर्ड याफ्तगान को मुबारकबाद देते हुए समाज के लिए उन की बहतरीन खिदमात का एतेराफ किया और मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया. निजामत मोहम्मद मौला ने की मेहबूब सर्जखान के शुक्रिया पर प्रोग्राम खत्म हुवा.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636