मदरसा इम्दादूल उलूम यूसुफिया उर्दू स्कूल, दौंड का एस एस सी रिजल्ट 100%
पुणे:(मोहम्मद जावेद मौला)
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड मार्च 2024 के इम्तेहान में मदरसा इम्दाददुल उलूम यूसुफिया उर्दू स्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज, दौंड का नतीजा 100% रहा इस मर्तबा मदरसे के कुल 17 स्टूडेंटस ने इम्तहान में शिरकत की थी. खुश आएंदा खबर है के तमाम बच्चों ने सद फि सद कामियाबी हासिल करते हुए नूमाया मुकाम हासिल किया .फरहान फैजुल्लाह सय्यद ने 65.60% के साथ अव्वल पोजिशन हासिल की जबके अम्मार जमीर बागबान 63.80% के साथ दूसरी, शेख रिहाल इरफान 61.60% मार्कस के साथ तिसरी पोजिशन हासिल की, अफफान अफसर बागबान 61.40% चौथी, बांगी सुफियान अफसर 61.40% मार्कस के साथ’ पांचवा मकाम हासिल किया. इन के अलावा दीगर नुमाया कामियाबी हासिल करने वाले स्टूडंट में कुरेशी उस्मान रियाज 56.60% काबिले जिक्र है .याद रहे मदरसा इम्दादूल उलूम यूसुफिया, दौंड, जिला पूना का कदीम इदारा है. जहां 300 से ज्यादा तलबा दीनी व दुनियावी तालीम, हासिल कर रहे है. जिस की बुनियाद 1980 में मौलाना अब्दुरशीद अहमदनगरी रहे. ने रखी थी. आगाज से ताहाल मदरसे से हजारों हुफफाज , आलिम व कारी दीनी तालीम की लौ को शहर और अतराफ में रोशन कर रहे हैं .
दीनी तालीम में महारत हासिल करने के बाद मौलाना और उन के साथियों ने वक्त की नजाकत को देखते हुए 2010 में मदरसे के जैरे एहतेमाम उर्दू स्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज ऑफ सायंस जारी किया गया. मदरसे के स्कूल और ज्युनियर कॉलेज ने इब्तेदा से ही नुमायाँ कामियाबी हासिल करता रहा. इस साल स्कूल के अलावा ज्युनियर कॉलेज के 16 स्टूडेंटस ने भी आला नंबरात से कामियाबी हासिल की.मदरसे के मोहतमीम (प्रिंसिपल) हाफिज अब्दुल माजिद यूसुफी की निगरानी में मदरसा इम्दादुल उलूम यूसुफिया दीनी व दुनियावी एतेबार से कामियाबी की बुलंदी को छू रहा है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636