जमियेत उलमा पिंपरी चिंचवड शहर के तर्फे से गरीब महिलाओ की मदद
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
अन्वरअली शेख :
पिंपरी चिंचवड शहर के कुद्दल वाडी परिसर में अतिक्रमण कारवाई के समय गरीब महिलाओ के घर पर बुलडोजर चला जिस के कारण दो गरीब महिलाओ का परिवार उद्ध्वस्त हो कर सडक पर आ गया था, जरीना शब्बीर और सलमा आसिफ इन दो गरीब महिलाओ की घर बनाने के लिये पच्चास हजार रूपये की राशी जमियेत उलमा पिंपरी चिंचवड महाराष्ट्र अर्शद मदनी ग्रुप के तर्फे मदद की गई,
Advertisement
हाजी गुलजार अध्यक्ष पिंपरी चिंचवड शहर जमियेत उलमा अर्शद मदनी ग्रुप और उन के तमाम साथी मदद की राशी जमियेत उलमा अर्शद मदनी ग्रुप के तर्फे गरीब महिलाओ को देते हुवे तस्वीर मे नजर आ रहे हे.महानगरपालिका के बुलडोझर कारवाई के बाद हजारो गरीब मजदुरो को कई रोज लगातार खाना जमियेत उलमा पिंपरी चिंचवड शहर अर्शद मदनी ग्रुप के तर्फे से खाना खिलाने का अभियान हाजी गुलजार और उन के साथियो ने चलाया था कुद्दल वाडी परिसर में तीन अलग अलग जगोह पर रोजाना सुबह से शाम तक गरीब मजदुरो बच्चो महिलाओ के लिये मुफ्त खाने का इंतेजाम किया गया था.

मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636