मौलाना रज़ीन अशरफ और हाफ़िज़ अब्दुलहमीद जलीस को मौलाना यूनुस (र.अ.) एवार्ड
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे ( मोहम्मद जावेद मौला )
पिछले दिनों इतवार 18 फरवरी 2024 को श्री छत्रपती शिवाजी महाराज मैदान, कोंढवा में सीरत क्विज कम्पीटीशन में पहली मरतबा महाराष्ट्र में दावत व तब्लीग की मशहूर व मारुफ शख्सियत मोहतरम अमीर मौलाना यूनुस (र.अ.) एवॉर्ड शुरू किया गया है.
मुफ्ती मुहम्मद शाकिर खान (मुहतमीम मदरसा बैतुलउलूम की कोशिशों से शुरू किया गया है. मुफस्सिरे कुरआन और कई दीनी किताबो के रायटर मौलाना रजीन अशरफ और पत्रकार, रायटर, मिल्लत टाईम्स और कोंढवा की आवाज के संपादक हाफिज अब्दुल हमीद इब्ने मौलाना मुहम्मद इस्हाक जलीस को मौलाना यूनुस( र. अ.) एवार्ड मुफ्ती मुहम्मद शाकिर खान और अहद फाउंडेशन क चेयरमन मज़हर मनीयार के हाथों दिया गया.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636