मोहम्मद अली गुलजार शेख एस एस सी मे 78% से कामियाब
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे:(मोहम्मद जावेद मौला) :
मार्च 2024 एस एस सी इम्तहान का रिजल्ट आ चुका है. पुणे महानगर पालीका द्वारा संचालित के. सी. ठाकरे हाई स्कूल के होन्हार विद्यार्थी मोहम्मद अली गुलजार शेख ने 78% मार्क्स हासिल कर के नुमाया कामियाबी हासिल की हैं.मोहम्मद अली की नुमाया कामियाबि पर घर के सभी लोगों ने बेहद खुशी का इजहार किया, दुआएं दी और मुस्तकशिल के लिए नेक ख्वाहिशात पेश की.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636