खड़की कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों में मोहम्मद असद मलिक 86% से फर्स्ट
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
खड़की: ( मोहम्मद जावेद मौला) :
कैंटोनमेंट बोर्ड के चारों स्कूलों का 10वीं का रिजल्ट 87.12 फीसदी रहा. बोर्ड के सभी स्कूलों में मोहम्मद असद मलिक ने 86% हासिल कर के पहला मकाम हासिल किया।
कर्नल भगत इंग्लिश स्कूल को 93.81%, लोकमान्य तिलक हाई स्कूल को 88.63% प्रतिशत, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल को 68.75% प्रतिशत और डाॅ. जाकिर हुसैन उर्दू हाई स्कूल का रिजल्ट 98.30 रहा. खड़की बोर्ड के 4 स्कूलों के कुल 266 स्टूडेंट्स 10वीं के इम्तेहान में शामिल हुए थे. इनमें से 199 फर्स्ट क्लास हैं।ज्यादा तर डॉ. जाकिर हुसैन उर्दू हाई स्कूल से हैं और लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सबसे निचले पायदान पर हैं। बोर्ड के चारों स्कूलों से फर्स्ट आए मोहम्मद असद मलिक डॉ जाकिर हुसैन उर्दू हाई स्कूल के स्टूडेंट है.जिन्होंने ने टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सब्जेक्ट में सब से ज्यादा 95 जबके इंग्लिश 88, हिंदी मराठी 87 और उर्दू में 83 मार्क्स ले कर स्कूल में टॉप किया.याद रहे मोहम्मद असद मलिक के वालिद असद समद मलिक अम्यूनिशन फैक्ट्री में काम करते हैं जबके वालिदा डॉ शगुफ्ता असद मलिक पिंपरी चिचवड़ उर्दू प्रायमरी स्कूल में टीचर है.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636