सालेहा शेख और कबीर शेख को मुबारकबाद
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला) :
3 व 4 फरवरी 2024 को शिव छत्रपति क्रीडा संकूल बालेवाड़ी स्टेडियम पुणे मे 7जी राष्ट्रीय कराटे चौंपियनशिप का आयोजन नरेश शर्मा सर ने किया था. इस प्रतियोगिता मे पुणे भवानी पेठ अरूण कुमार वैध स्टेडियम लहुजी कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 22 खिलाडियो ने इस प्रतियोगिता मे बड़े शानदार तरीके से खेल का प्रदर्शन कर के बड़ी जीत हासिल की थी.
इस में मोलेदीना हाई स्कूल के 9वीं जमात के स्टूडेंट कबीर शेख ने ब्रोंज मेडल जीता जिस पर प्रिंसिपल उमर मोमिन और स्पोर्ट्स टीचर तकदीर सय्यद ने मुबारकबाद दी. इसी तरह एंग्लो उर्दू हाई स्कूल की 5वीं जमात की स्टूडेंट सालेहा शेख़ ने गोल्ड मेडल हासिल किया,इस खुशी के मौके पर प्रिंसिपल राज मुजावर,स्पोर्ट्स टीचर मजीद सर और खालिद सर ने मुबारक बाद दी.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636