औरंगाबाद डिसेम्बर के महीने मे उल्मा बोर्ड का राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होंगा
पुणे न्यूज एक्सप्रेस
अन्वरअली शेख
औरंगाबाद और महाराष्ट्र के सामाजिक, कार्य करनेवालो से गुजारिश की जाती है की ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड वक़्फ़ विंग और दरगहा,मस्जिद, खांनकहाॅ, आशुरखाना , कब्रस्तान ,सभी मुत्वली, इनामदार, पीरजादे, मुजावर, वक़्फ़ संस्था के अध्यक्ष और ज़िम्मेदार को बताया जाता है की औरंगाबाद शहर मे उल्मा बोर्ड का राष्ट्रीय सेमिनार वक़्फ़ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलीम सारंग, मौलाना सय्यद अथर अली अश्रफि (वक़्फ़ बोर्ड सदस्य,) महासचिव, अल्मा बुनई हस्नि, रा. उपअध्यक्ष मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी , शिक्षण राष्ट्रीय महासचिव प्राचार्य शबाना खांन, शिक्षिका डॉ जेबा मलिक महा. प्रदेश अध्यक्ष शिक्षण विंग इन सभी उल्मा बोर्ड के पोस्ट होल्डर सेमिनार मे शामिल रहेंगेl औरंगाबाद और महाराष्ट्र के किसीको भी वक्फ विंग और मुतवली विंग जॉइन करना हो तो मुतवली विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेमिनार आयोजक शेख फैसल मोहमद इकबाल l मो.9960348652. इनसे संपर्क करे.l
इस समय औरंगाबाद और पुरे महाराष्ट्रीय स्तरपर वक्फ विंग और मुतवली विंग पर पदों की नियुक्तिया दी जायेंगी.l
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636