एक दिवसीय कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट ट्रेनिग संपन्न
पुणे न्यूज एक्सप्रेस :
पुणे : 30 नवम्बर 2024 को अप्पर बीबवेवाड़ी इधर श्री राम राज्य माध्यमिक विद्यालय कराटे ट्रेनिंग सेंटर नेशनल डिफेन्स अकादमी कराटे डू का एक दिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट एक्जाम लिया गया था. जिसमे 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
जूनियर यैलो
सुहाना पठान, सिफा मुलाणी,
अपेक्षा ठोंबरे,तृप्ती गायकवाड
जूनियर ब्लू
वेदिका वाघमारे ,ओमकार ऐवळे
इन सभी खिलाड़ियों की बेल्ट टेस्ट की प्रेक्टिस *अली सय्यद (सर) ने लिया था. इस बेल्ट एक्जाम की त्यारी और इसकी प्रेक्टिस 3महीने से लिया जा रही थी.
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंकुश शिंदे (सर) और स्नेहा मेहत्रे ( ब्लैक बेल्ट ) थे.
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636