के एल वी एस एकता प्रतिष्ठान व जापान कराटे द्वारा कराटे शिबीर का आयोजन और सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनो को पुरस्कार तकसीम
पुणे : ( मोहम्मद जावेद मौला)
इतवार 8 दिसंबर 2024 को क्रांतिवीर लहुजी वस्ताद सालवे एकता प्रतिष्ठान व नोबुकवा हा शीतो रियो जापान कराटे द्वारा रफ़ी अहमद किदवाई उर्दू हाय स्कूल हॉल मे एक दिवसीय कराटे स्पर्धा शिबीर और शाम में 5 बजे सामाजिक क्षेत्र में महत्व पूर्ण योगदान देने वाले संघटना और कार्यकर्ताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया था.इस प्रतियोगिता मे कुल 150 कराटे खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था.इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे थे जबकि मुनाफ़ शेख (संपादक महाज टाइम),महबूब सर्जेखान (संपादक पुणे न्यूज एक्सप्रेस ),उस्मान क़ादरी (कार्यकारी संपादक मेरा भारत टाईम्स),मजहर शेख(संपादक सलाम महाराष्ट्र),वरिष्ट उर्दू पत्रकार मोहम्मद जावेद मौला,अब्दुल गफ्फार(संस्थापक अल खैर) मान्यवर मंच पर विराजमान थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अविनाश बागवे ने अली सय्यद सर और सभी पुरस्कार मूर्तियौन को मुबारकबाद देते,उन के कामों को सराहा और उन्हें अपने सामाजिक क्षेत्र में और अच्छी तरह बढ़ चढ़
मुख्य संपादक : मेहबूब सर्जेखान . संपर्क : 9503293636